विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2015

दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन : पीएम ने की मेट्रो की सवारी

दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन : पीएम ने की मेट्रो की सवारी
फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के वास्ते जनपथ स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में सवार होकर फरीदबाद के बाटा चौक स्टेशन के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री ने यात्रियों और मेट्रो अधिकारियों को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि पहले उनका कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से फरीदाबाद जाने का था।

उन्होंने यात्रियों से बात की, जिन्होंने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, राव इंद्रजीत सिंह और दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रमुख मंगू सिंह भी थे।

आईटीओ से बदरपुर तक जाने वाली मेट्रो ट्रेन अब फरीदाबाद के मुजेसर स्टेशन तक जाएगी। यह रूट करीब 14 किलोमीटर का है और इसमें 9 स्टेशन हैं। इसे बनाने में क़रीब 2500 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो, मेट्रो रेल, नरेंद्र मोदी, हरियाणा, मुजेसर, मनोहर लाल खट्टर, Delhi-Faridabad Metro Line, Metro Train Service, Narendra Modi, Mujesar, ML Khattar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com