नोटबंदी का देशभर में स्वागत, इस फैसले के लिए हिम्मत चाहिए : अरुण जेटली | खास बातें

नोटबंदी का देशभर में स्वागत, इस फैसले के लिए हिम्मत चाहिए : अरुण जेटली | खास बातें

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोट)

नई दिल्ली:

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के फैसले पर कहा कि यह फैसला देशहित में लिया गया है. इसका देशभर में स्वागत हो रहा है. इस फैसले को लेने की हिम्मत चाहिए. उन्होंने यह भी बताया बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नोटबंदी से संबंधित प्रस्ताव पास हुआ. उस समय पीएम भावुक हो गए थे

अरुण जेटली की कही बातों के मुख्य अंश

  • देशभर में ईमानदारी से टैक्स व्यवस्था जरूरी है
  • नोटबंदी का फैसला देशहित में
  • नोटबंदी से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी
  • इतने बड़े ऑपरेशन को गोपनीय रखना जरूरी था
  • कैश आने से बैंकों के लोन की क्षमता बढ़ी
  • कैश में घूमने वाला लाखों करोड़ों रुपया बैंकों में आया
  • कैश आने से लोगों को सस्ता लोन मिल सकेगा
  • कभी हर गरीब के हाथ में मोबाइल की बात अजीब लगती थी
  • आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है
  • कालेधन के खिलाफ एक के बाद एक कदम उठाए गए
  • नोटबंदी से कुछ समय तक कठिनाई रहेगी
  • कुछ समय के लिए कारोबार कम हो सकता है
  • आतंकवाद, अपराध, रिश्वत के पैसों पर लगाम
  • आने वाले हफ्तों में नए नोट पूरी तरह चलन में होंगे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com