विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर से प्यार है, राज्य में सारी मदद मुहैया कराएंगे : नज़मा हेपतुल्ला

प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर से प्यार है, राज्य में सारी मदद मुहैया कराएंगे : नज़मा हेपतुल्ला
केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह की फाइल फोटो
श्रीनगर: अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने शविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर के लोगों से काफी प्यार है और पिछले साल विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित राज्य के लोगों की सहायता और राज्य के पुनर्निर्माण में केंद्र हरसंभव सहयोग मुहैया कराएगा।

हेपतुल्ला ने कहा, 'भले ही उस पर चर्चा का यह वक्त नहीं है लेकिन दुख की घड़ी में मैं कश्मीर के लोगों के साथ हूं। मैं उनके दर्द को समझती हूं। मैं जिम्मेदारी से आपसे कहती हूं कि जब कश्मीर में बाढ़ आई तो प्रधानमंत्री ने तुरंत ही पैकेज दिया। आपने देखा कि आपदा ने विनाश करने में कोई वक्त नहीं लगाया लेकिन पुनर्वास में वक्त लगता है।'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के लोगों से काफी प्यार है और केंद्र जो भी मदद कर सकता है वह कर रहा हैं। आप हमारे सहयोगी हैं, हम क्यों नहीं आपका सहयोग करेंगे।'

केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित पैकेज को मंजूरी देने में हो रहे विलंब के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। पिछले वर्ष सितम्बर में जम्मू-कश्मीर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com