प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को म्यामांर की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ कोविड-19 के कारण उभरती स्थिति पर चर्चा की और साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की .प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ स्टेट काउंसलर आंग सान सू क्यी के साथ अच्छी चर्चा हुई.''उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 के कारण उभरती स्थिति पर चर्चा की और अपने शानदार द्विपक्षीय संबंधों और पड़ोस प्रथम की भारत की नीति की भावना के अनुरूप इस चुनौती से निपटने के लिये साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की.
Had a good discussion with State Counsellor Daw Aung San Suu Kyi. We discussed the evolving COVID 19 scenario and agreed to work together to address the challenges in the spirit of our excellent bilateral ties and India's neighbourhood first policy.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन पर सू क्यी से बातचीत की . दोनों नेताओं नेकोविड-19 से जुड़ी घरेलू और क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की और अपने अपने देश में इस महामारी पर नियंत्रण के लिये उठाये गए कदमों से एक दूसरे को अवगत कराया .प्रधानमंत्री ने भारत की पड़ोस प्रथम नीति में म्यामां को महत्वपूर्ण स्तम्भ के रूप में रेखांकित करते हुए म्यामां को कोविड-19 के स्वास्थ्य एवं आर्थिक प्रभावों से निपटने में हरसंभव मदद की तत्परता व्यक्त की .
बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में मौजूद म्यामां के नागरिकों को अपनी सरकार के हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया .दोनों नेताओं ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न मौजूदा एवं भविष्य की चुनौतियों से निपटने में साथ काम करने और एक दूसरे के साथ सम्पर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं