UPSC Civil Services Result 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. UPSC 2019 की परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. महिला उम्मीदवारों में प्रतिभा वर्मा ने पहले स्थान पर जगह बनाई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने सिविल सेवा परीक्षाओं के सफल उम्मीदवारों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'सिविल सेवा परीक्षा 2019 को सफलतापूर्वक पास करने वाले सभी युवाओं को बधाई. सार्वजनिक सेवा का एक रोमांचक और संतोषजनक करियर आपका इंतजार कर रहा है. मेरी शुभकामनाएं'
Congratulations to all the bright youngsters who have successfully cleared the Civil Services Examination, 2019! An exciting and satisfying career of public service awaits you. My best wishes!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2020
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन युवाओं को भी प्रोत्साहित किया जिन्हें मन माफिक परिणाम नहीं मिल सके.
For those youngsters who did not get the desired result in the Civil Services Examination, 2019, I would like to tell them- life is full of several opportunities. Each and every one of you is hardworking and diligent. Best wishes for all your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2020
पीएम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'जिन युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा 2019 में वांछित परिणाम नहीं मिले मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जीवन कई अवसरों से भरा है. आपमें से हर कोई मेहनती है. आपको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
Heartiest congratulations to Shri Pradeep Singh, topper in UPSC Exam and Ms. Pratibha Verma, who stood first among women candidates.
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) August 4, 2020
Best wishes to all other successful candidates.
The future of the country is bright in the hands of these talented youth. #UPSC #UPSCResults
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी UPSC टॉपर प्रदीप सिंह और महिलाओं में टॉप करने वाली प्रतिभा वर्मा के साथ-साथ पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं.
Congratulations to Pradeep Singh, who has topped the #UPSC exam & Pratibha Verma, the topper among women as well as all the successful candidates. Your hard work & determination lies behind this success. Wish you the very best! #UPSCResult
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 4, 2020
वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदीप सिंह और प्रतिभा वर्मा के साथ-साथ UPSC परीक्षा को पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'इस सफलता के पीछे आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प निहित है. आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
हरियाणा के साधारण परिवार के बेटे प्रदीप सिंह ने #UPSC की सिविल सेवा परीक्षा टॉप करके न सिर्फ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि ये साबित कर दिया है कि हरियाणा के युवा बहादुरी, प्रतिभा और मेहनत में सदैव सबसे आगे रहे हैं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 4, 2020
Congratulations Pradeep.
गौरवशाली। pic.twitter.com/qq8IcBP9kp
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, "हरियाणा के साधारण परिवार के बेटे प्रदीप सिंह ने #UPSC की सिविल सेवा परीक्षा टॉप करके न सिर्फ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि ये साबित कर दिया है कि हरियाणा के युवा बहादुरी, प्रतिभा और मेहनत में सदैव सबसे आगे रहे हैं."
IRS अधिकारी के तौर पर काम करते हैं यूपीएससी टॉपर प्रदीप सिंह, बनना चाहते हैं IAS ऑफिसर
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए हर साल सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं