
- पीएम मोदी की हुई अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात
- नए वर्ष के मौके पर PM ने दी ट्रंप को बधाई
- कहा- दोनों देशों के बीच रिश्ते हुए और भी मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करके उन्हें, उनके परिवार और संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों को नए साल में अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की कामना की. इतना ही नहीं उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंध को लेकर भी बातचीत की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्र
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध और ज्यादा मजबूत हो गए हैं. पीएम ने पिछले वर्ष में रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने में महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की. पीएमओ द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जवाब में राष्ट्रपति ट्रम्प ने नए साल पर भारत के लोगों की समृद्धि और प्रगति की कामना की. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में संबंधों में उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के लिए अपनी तत्परता को दोहराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं