Coronavirus: लॉकडाउन पर अगली रणनीति को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, शामिल हुए ये मंत्री

देश में लॉकडाउन के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (शुक्रवार) मंत्रियों संग चर्चा को लेकर एक अहम बैठक बुलाई.

Coronavirus: लॉकडाउन पर अगली रणनीति को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, शामिल हुए ये मंत्री

पीएम मोदी ने मीटिंग में मंत्रियों संग लॉकडाउन पर चर्चा की. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पीएम मोदी ने बुलाई थी बैठक
  • मीटिंग में पहुंचे पीयूष गोयल
  • हरदीप सिंह पुरी भी हुए शामिल
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Lockdown) से बचाव के चलते 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया. 3 मई तक यह प्रभावी रहेगा. इसके बाद की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (शुक्रवार) मंत्रियों संग चर्चा को लेकर एक अहम बैठक बुलाई. मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रेल राज्य मंत्री सुरेश अघाडी और कैबिनेट सचिव राजीब गौबा शामिल हुए. मीटिंग के प्रमुख मकसदों में से एक रेल व हवाई सेवाओं को शुरू करना भी रहा.

गृह मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि 3 मई के बाद ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में ढील दी जा सकती है. जिन जिलों में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहां लॉकडाउन जारी रह सकता है. बीते बुधवार केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों व छात्रों को उनके घर लौटने की मंजूरी दी. आज इसको लेकर तेलंगाना से झारखंड तक एक स्पेशन ट्रेन भी चलाई गई है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

लॉकडाउन के बीच फंसे 1200 मजदूरों को तेलंगाना से झारखंड लाने के लिए भारतीय रेलवे ने शुक्रवार सुबह विशेष ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन तेलंगाना से चलकर झारखंड के हटिया तक जाएगी. सामान्य स्थिति में जहां एक डिब्बे में 72 यात्री सफर कर सकते हैं, वहीं इस ट्रेन में एक डिब्बे में केवल 54 यात्रियों को बैठाया गया है. 24 कोच की यह ट्रेन आज रात करीब 11 बजे हटिया पहुंच जाएगी.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि पिछले 15 दिनों में देश में कोरोना के हॉटस्पॉट या रेड जोन की संख्या 23 फीसदी कम हुई है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है. सरकार की ओर से बताया गया कि 15 अप्रैल को देश में 170 रेड जोन थे जो 30 अप्रैल को 130 रह गए. वहीं देश में ऑरेंज जोन बढ़े हैं. यह 207 से 284 हो गए हैं.

ग्रीन जोन जहां पिछले 21 दिनों (पहले इसे 28 दिन में तय किया जाता था) में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है, उनकी संख्या 356 से 319 हो गई है. दरअसल जोन की संख्या और वर्गीकरण का तरीका बदला है. अब 21 दिन तक कोई केस नहीं आए तो जिला रेड से ग्रीन जोन में चला जाएगा. पहले यह 28 दिन था. गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस इसी हिसाब से आएंगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्रशासित राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखा है. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि रेड और ऑरेंज जोन में कोरोना की चेन को रोकने के लिए कंटेनमेंट एरिया में प्रभावी कदमों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उसमें इस बात का भी जिक्र है कि जोन के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर खास सतर्कता बरती जाए. जरूरी सामानों को लाने वाले वाहनों की आवाजाही और मेडिकल इमरजेंसी के अलावा जोन में प्रवेश व निकासी पर सख्ती बरती जाए. राज्य सरकारों से यह भी कहा गया है कि वह संदिग्ध इलाकों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करें और कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द आइसोलेट करें.

VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com