
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद में विपक्ष ने नोटबंदी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
बिहार के सीएम ने नोटबंदी पर पीएम के प्रति दोहराया समर्थन
ज़रूरी कदम, लेकिन बेहतर तरीके से निपटना ज़रूरी : नीतीश कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को घोषणा की थी कि काले धन और भ्रष्टाचार से देश को छुटकारा दिलाने को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के तहत बड़ी रकमों के नोट कुछ ही घंटे बाद बंद हो जाएंगे. मोटे तौर पर इस कदम के पीछे की मंशा के प्रति समर्थन जताने वाला विपक्ष इस कदम से नकदी की किल्लत का सामना करने वाले गरीबों की मदद में नाकाम रहने का आरोप सरकार पर लगा रहा है. सरकार का तर्क है कि अगर इस कदम को अचानक नहीं उठाया जाता, तो यह कदम निष्प्रभावी हो गया होता.
आमतौर पर प्रधानमंत्री की तारीफ नहीं करने वाले नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह भी कहा था कि विमुद्रीकरण को लेकर उनका 'पूरा समर्थन' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है, हालांकि उनकी पार्टी के नेताओं ने तुरंत यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण भारत के लोगों को हो रही दिक्कतों के प्रति चिंतित भी हैं. गौरतलब है कि भारत में प्रचलन में मौजूद नोटों का 86 फीसदी हिस्सा उन नोटों का था, जो बंद कर दिए गए हैं, और इस वजह से किसानों समेत लाखों लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को आश्वस्त किया, "पार्टी इन दिक्कतों को उजागर करने और उठाने में कतई नहीं हिचकिचाएगी..." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से इस बात का आग्रह करते रहेंगे कि बेनामी जायदाद रखने वालों पर भी कार्रवाई करें, जहां काले धन को बड़ी मात्रा में खपाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, नोटबंदी पर नीतीश कुमार, 500 रुपये का नोट बंद, 1000 रुपये का नोट बंद, 2000 रुपये का नया नोट, विमुद्रीकरण, नोटबंदी, Nitish Kumar, Narendra Modi, 500 Rupee Note Banned, 1000 Rupee Note Banned