विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

सर्जिकल स्‍ट्राइक: दिग्विजय सिंह के तीखे बोल, कहा-पीएम मोदी और एनएसए डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग

सर्जिकल स्‍ट्राइक: दिग्विजय सिंह के तीखे बोल, कहा-पीएम मोदी और एनएसए डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग
दिग्विजय सिंह का कहना है सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली.: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युद्ध भड़काने वाला व्यक्ति करार दिया. उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी पीठ थपथपाने का आरोप लगाया.

दिग्विजय सिंह ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा, "इस तरह के स्ट्राइक पहले भी किए गए हैं. अंतर सिर्फ पीठ थपथपाने की इस हरकत और मीडिया में बयानबाजी का है. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, क्योंकि पहले के प्रधानमंत्री ने सोचा कि बेहतर है कि इन मुद्दों को सुरक्षा बलों के ऊपर छोड़ दिया जाए." कांग्रेस नेता ने कहा, "आज (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह और पार्टी के नीचे के लोग अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल युद्ध भड़काने वाले लोग हैं."

दिग्विजय सिंह की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया दी. शिवराज ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी का 56 इंच का सीना अब फूलकर 100 इंच का हो गया है. चौहान ने भोपाल में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मोदी का सीना अब 56 इंच का नहीं, बल्कि 100 इंच का हो गया है." गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना के विशेष बलों ने 28-29 सितंबर की रात की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस नेता, दिग्विजय सिंह, सर्जिकल स्‍ट्राइक, बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी, अजीत डोभाल, युद्ध भड़काने वाला, Congress Leader, Digvijay Singh, PM Narendra Modi, Ajit Doval, War Mongers, Surgical Strike