नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक में कहा है कि हमें हर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक नीतियां बनाने के मामले में हमने अहम उपलब्धियां हासिल की हैं।
प्रधानमंत्री ने सीनियर मंत्रियों से यह भी कहा कि राज्यमंत्रियों को भी उनकी काबिलियत के हिसाब से काम दिया जाए।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने सभी मंत्रियों से मिले। उन्होंने कहा कि हमारा वित्तीय घाटा बहुत ज्यादा है और घरेलू तथा विदेशी निवेश के लिए यह एक प्रतिरोधक की तरह काम करता है।
पीएम ने कहा कि दुनियाभर में जारी मुश्किल आर्थिक हालात का असर भारत पर भी पड़ा है। इसके फलस्वरूप हमारी आर्थिक वृद्धि की गति धीमी हुई, निर्यात में गिरावट आई और हमारा वित्तीय घाटा बढ़ गया। ईंधन आपूर्ति व्यवस्था, सुरक्षा और वित्तीय समस्याएं उन वजहों में से कुछ हैं, जिनके कारण अवसंरचना के क्षेत्र में निवेश या तो बाधित हुआ या कम हुआ है।
प्रधानमंत्री ने सीनियर मंत्रियों से यह भी कहा कि राज्यमंत्रियों को भी उनकी काबिलियत के हिसाब से काम दिया जाए।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने सभी मंत्रियों से मिले। उन्होंने कहा कि हमारा वित्तीय घाटा बहुत ज्यादा है और घरेलू तथा विदेशी निवेश के लिए यह एक प्रतिरोधक की तरह काम करता है।
पीएम ने कहा कि दुनियाभर में जारी मुश्किल आर्थिक हालात का असर भारत पर भी पड़ा है। इसके फलस्वरूप हमारी आर्थिक वृद्धि की गति धीमी हुई, निर्यात में गिरावट आई और हमारा वित्तीय घाटा बढ़ गया। ईंधन आपूर्ति व्यवस्था, सुरक्षा और वित्तीय समस्याएं उन वजहों में से कुछ हैं, जिनके कारण अवसंरचना के क्षेत्र में निवेश या तो बाधित हुआ या कम हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं