नई दिल्ली:
गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की मुख्य मांगों पर संसद के दोनों सदनों में आम सहमति बनने और इसे 'सदन की इच्छा' के रूप में स्वीकार किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को मुस्कराते हुए कहा, "संसद ने कहा है कि यह लोगों की इच्छा है।" प्रधानमंत्री ने यह बात लोकसभा और राज्यसभा में प्रभावी लोकपाल के मुद्दे पर आठ घंटे से अधिक समय तक बहस चलने के बाद कही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संसद, लोग, इच्छा, प्रधानमंत्री