विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

17 जुलाई को श्रीनगर जाएंगे पीएम, दे सकते हैं इफ़्तार पार्टी : सूत्र

17 जुलाई को श्रीनगर जाएंगे पीएम,  दे सकते हैं इफ़्तार पार्टी : सूत्र
पीएम मोदी की फाइल तस्वीर, एनडीटीवी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 जुलाई को श्रीनगर की यात्रा पर जाने वाले हैं और ऐसी ख़बरें आ रहीं हैं कि वे वहां एक इफ़्तार पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय इस आयोजन की तैयारियों में जुट गया है।

हालांकि, इस योजना को अभी खुद प्रधानमंत्री की सहमति नहीं मिली है क्योंकि वे फ़िलहाल मध्य एशिया और रुस के आठ दिवसीय विदेश दौरे पर हैं।

17 जुलाई इस साल ईद-उल-फ़ितर से पहले पड़ने वाला आख़िरी शुक्रवार है...यानि ईद से पहले की जुमे की नमाज़ 17 जुलाई को ही पढ़ी जाएगी।

ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार ईद 18 जुलाई को मनायी जाएगी लेकिन अंतिम ऐलान चांद के दीदार पर निर्भर करेगा।

जम्मू दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को जम्मू दौरे पर होंगे उनका ये दौरा पूर्व कानूनविद् और मंत्री रहे गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जन्मशती के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए है।

सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री श्रीनगर जा सकते हैं जहां इस इफ्त़ार पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

पिछले साल मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कश्मीर का दौरा कर चुके हैं।

पिछले साल दीवाली के मौक़े पर भी वे श्रीनगर गए थे जब बाढ़ से हुई तबाही के बाद पूरा श्रीनगर शहर खुद को दोबारा बसाने की जद्दोजहद् में लगा हुआ था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, श्रीनगर, ईद, इफ़्तार पार्टी, PM Narendra Modi, Srinagar, Eid, Iftar Party