विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

असम : पीएम राज्यसभा के लिए निर्वाचित, कांग्रेस ने दोनों सीटें जीती

असम : पीएम राज्यसभा के लिए निर्वाचित, कांग्रेस ने दोनों सीटें जीती
गुवाहाटी: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लगातार पांचवी बार गुरुवार को राज्यसभा के लिए चुने गए और कांग्रेस ने असम से राज्य सभा की दोनों सीटें जीत ली है।

असम विधानसभा के प्रधान सचिव और निर्वाचन अधिकारी जीपी दास ने बताया कि 126 सदस्यीय सदन में सिंह को प्रथम वरीयता के 49 वोट मिले जबकि कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार को 45 वोट मिले।

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोकेट्रिक फ्रंट (एअआईयूडीएफ) के अमीनुल इस्लाम को 18 वोट मिले और वह पराजित हो गए।

एआईयूडीएफ केंद्र में संप्रग का सहयोगी दल है और इसके 18 विधायकों ने दूसरी वरीयता के अपने वोट प्रधानमंत्री को दिए।

प्रथम वरीयता के मतदान के लिए प्रधानमंत्री ही एकमात्र उम्मीदवार थे क्योंकि अन्य पार्टियों ने उनके खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।

दास ने बताया कि कांग्रेस के 78 सदस्यों और इसके सहयोगी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के 12 विधायकों के वोट वैध पाए गए।

विपक्षी असम गण परिषद और भाजपा ने मतदान से गैर-हाजिर रहने का फैसला किया था। उनके क्रमश: नौ और पांच विधायक हैं। असम से राज्य सभा में अब कांग्रेस के पांच सदस्य हो गए हैं जबकि ऊपरी सदन के लिए राज्य से कुल सात सीटें हैं।

विधानसभा में सुबह नौ बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान हुआ और मतों की गिनती शाम पांच बजे शुरू हुई। चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया को 3 जून से पहले पूरा करना था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा सांसद चुनाव, PM Manmohan Singh, Rajya Sabha Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com