विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

सुषमा जी... 'काले धन के प्रतीक ललित मोदी' की मदद क्यों की? : राहुल गांधी

सुषमा जी... 'काले धन के प्रतीक ललित मोदी' की मदद क्यों की? : राहुल गांधी
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष से यह कहे जाने पर कि वह अपनी 'मम्मा' से पूछे कि ओट्टावियो क्वात्रोकी से कितना पैसा मिला, के पटलवार में राहुल गांधी ने उनसे सवाल किया कि उन्हें और उनके परिवार को आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की मदद करने के लिए कितना पैसा मिला।

ललित मोदी प्रकरण पर लोकसभा में लाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल ने सुषमा से सीधे सवाल किया कि उन्होंने 'काले धन के प्रतीक ललित मोदी' की मदद क्यों की?

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि 'ना खाउंगा, ना खाने दूंगा' की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी में आज इतनी हिम्मत नहीं है कि वह सदन में आकर अपनी सीट पर बैठें। उन्होंने कहा कि गांधीजी के तीन बंदर 'बुरा मत देखो, बुरा मत बोलो और बुरा मत सुनो' के प्रतीक थे लेकिन मोदी जी का कहना है, 'सच मत देखो, सच मत सुनो और सच मत बोलो।'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर अपने प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा, 'बहुत लोग मानवीय काम करते हैं, अस्पताल, स्कूल और अनाथालय बनवाते हैं लेकिन सुषमा जी पहली ऐसी मानवीय काम करने वाली हैं जो छुपकर यह काम करती हैं।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने सुषमा जी से दो सवाल किए थे। पहला यह कि आपके परिवार को ललित मोदी, जो कि काले धन का प्रतीक है, उसे बचाने में कितने पैसे मिले और दूसरा यह कि आपने यह काम छुपकर क्यों किया?' राहुल ने दावा किया कि कल सुषमा स्वराज ने मेरा हाथ पकड़ कर कहा था कि तुम मुझसे इतना गुस्सा क्यों हो, मैंने क्या किया है? मैंने कहा कि मैं गुस्सा नहीं हूं और मैं सच बोल रहा हूं। आपने (सुषमा) अपनी आंखें उस समय नीची क्यों कर लीं?

उल्लेखनीय है कि कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए सुषमा ने कहा था कि राहुल गांधी को ओट्टावियो क्वात्रोकी से लेकर आदिल शहरयार तक के काले कारनामों को पढ़ना चाहिए। उन्हें अपनी मां से सवाल करना चाहिए कि क्वात्रोकी से कितना पैसा मिला था और डैडी राजीव गांधी ने क्यों 15 हजार लोगों के हत्यारे भोपाल गैस कांड के अभियुक्त एंड्रसन को छोड़ दिया था।

मोदी पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह विदेशी खातों में जमा काला धन लेकर आएंगे और उसमें से 15-15 लाख रुपया हर भारतवासी के खाते में जमा करेंगे। जनता ने उनकी बात पर विश्वास किया और अब जनता उस वादे के पूरा होने का इंतजार कर रही है।

उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और बीजेपी सदस्य दुष्यंत कुमार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके और ललित मोदी के बीच 12 करोड़ रुपये का सौदा हुआ, जिसका वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बचाव करते हुए कहा कि यह दो व्यक्तियों के बीच हुआ वाणिज्यिक लेन-देन है।

राहुल ने कहा कि अगर यह दो व्यक्तियों के बीच वाणिज्यिक लेन-देन का मामला होता तो फायदा दोनों को होता लेकिन यह बताया जाना चाहिए कि इसमें ललित मोदी को क्या फायदा हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, लोकसभा, कांग्रेस, ओट्टावियो क्वात्रोकी, राहुल गांधी, ललित मोदी, PM, Rahul Gandhi, Sushma Swaraj, Congress, Lalit Modi