
कश्मीर हिंसा : पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह और अजित डोभाल के साथ बैठक की
नई दिल्ली:
सोमवार को विपक्ष की सर्वदलीय बैठक की मांग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से चर्चा की. इस मीटिंग से पहले राज्यसभा के सेशन के दौरान गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर कश्मीर को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि आखिर वह कश्मीर में हो रहे तनाव के बीच शांत क्यों हैं.
आजाद ने आज कहा- कश्मीर में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, वह हालात के तनावग्रस्त होने के बारे में बताती हैं. लेकिन सरकार इस मसले पर सोई हुई है. पीएम की ओर से एक शब्द तक नहीं बोला गया है.
आजाद ने आज कहा- कश्मीर में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, वह हालात के तनावग्रस्त होने के बारे में बताती हैं. लेकिन सरकार इस मसले पर सोई हुई है. पीएम की ओर से एक शब्द तक नहीं बोला गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं