New Delhi:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि सरकार गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रति अति गम्भीर है। प्रधानमंत्री ने टेलीविजन समाचार चैनलों के सम्पादकों से कहा कि मीडिया ने उन मुद्दों की ओर ध्यान खींचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिनमें सुधारात्मक कार्रवाई की जरूरत है। मनमोहन सिंह ने कहा, "मीडिया ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन, राष्ट्रमंडल खेलों और हाल ही में अंतरिक्ष एजेंसी एवं आदर्श सोसायटी के मामलों में बरती गई कुछ अनियमितताओं की ओर देश का ध्यान खींचा है।" प्रधानमंत्री ने अपने संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत यह कहते हुए की कि यह संवाददाता सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, "जब हम सभी हजरत मोहम्मद साहेब की जयंती का समारोह मना रहे हैं।" प्रधानमंत्री ने ईद के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री, मनमोहन, मीडिया