विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2011

'अगर सबूत मिले तो पीएम की भी होगी जांच'

नई दिल्ली: भाजपा ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर 2-जी मामले में सबूत सामने आए तो प्रधानमंत्री की भूमिका की भी जांच हो सकती है। पीएम बताएं कि स्पेक्ट्रम प्राइस को जीओएम से बाहर क्यों रखा गया। शुक्रवार से दिल्ली में दो दिन की भाजपा कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई है। भाजपा ने चिदंबरम पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि अगर राजा जेल में हैं तो चिदंबरम बाहर क्यों हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को देखते हुए भाजपा ने स्पष्ट किया कि भाजपा राज्य में बीएसपी और समाजवादी पार्टी के साथ कोई गठबंधन करने वाली नहीं है। वहीं जनता को ये संदेश भी दिया कि भाजपा की सरकार आई तो काला धन वापस लाने की कोशिशें करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम, 2जी, भाजपा, जांच, PM, 2G, Enquiry, BJP