
राज ठाकरे की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ( मनसे ) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के किसानों से अपील की कि वे मुंबई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अपनी जमीन सरकार को न दें. राज ठाकरे ने पालघर जिले के वसई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों को मुंबई - अहमदाबाद बुलेट ट्रेन और मुंबई - वडोदरा एक्सप्रेस वे के लिए अपनी जमीन नहीं बेचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जमीन खरीदने के बहाने लोगों को उनकी जगह से हटाना चाहती है, जो गलत है.
यह भी पढ़ें: 'मोदी मुक्त भारत' के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने राज ठाकरे के सामने रखी यह शर्त
ठाकरे ने एक मई 1960 को महराष्ट्र और गुजरात को बनाए जाने के संदर्भ में कहा कि यह बुलेट ट्रेन के नाम पर जमीन खरीदने और मुंबई ( और उसके आसपास के इलाकों से ) मराठी लोगों को हटाने की चाल है. ठाकरे ने 100 फीसदी ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे को लेकर उन पर निशाना साधा.
VIDEO: बुलेट ट्रेन को लेकर राज ठाकरे ने दी धमकी.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता के सामने सही आंकड़े नहीं रख रहे हैं. देश का पीएम होने के नाते उन्हें देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: 'मोदी मुक्त भारत' के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने राज ठाकरे के सामने रखी यह शर्त
ठाकरे ने एक मई 1960 को महराष्ट्र और गुजरात को बनाए जाने के संदर्भ में कहा कि यह बुलेट ट्रेन के नाम पर जमीन खरीदने और मुंबई ( और उसके आसपास के इलाकों से ) मराठी लोगों को हटाने की चाल है. ठाकरे ने 100 फीसदी ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे को लेकर उन पर निशाना साधा.
VIDEO: बुलेट ट्रेन को लेकर राज ठाकरे ने दी धमकी.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता के सामने सही आंकड़े नहीं रख रहे हैं. देश का पीएम होने के नाते उन्हें देश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं