यात्रियों की सुरक्षा और दिवाली तथा छठ के त्योहार पर प्लेटफॉर्म और फुट-ओवर ब्रिज पर ज्यादा भीड़ से बचने के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली और निजामुद्दीन सहित राजधानी के पांचों बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 24 से 29 अक्तूबर के बीच नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के मौसम में प्लेटफॉर्म पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।
हालांकि वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों, बीमार, बच्चों के साथ अकेले यात्रा कर रही महिलाओं आदि की सहायता के लिए स्टेशन आए लोगों को विशेष आग्रह पर प्लेटफॉर्म टिकट भेजे जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं