COVID से निपटने के जिला स्तर पर बनेगी कमेटी, डॉक्टर-पुलिस अफसर होंगे शामिल : IMA के साथ स्वास्थ्य मंत्री की बैठक

डॉक्टरों के ज़रिए लोगों को मदद मिल सके, कोरोना को लेकर सही जानकारी दी जा सके और लोगों में पैनिक ना हो यह मीटिंग का मकसद रहा.

COVID से निपटने के जिला स्तर पर बनेगी कमेटी, डॉक्टर-पुलिस अफसर होंगे शामिल : IMA के साथ स्वास्थ्य मंत्री की बैठक

ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते केस को लेकर चर्चा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 के मामलों में अचानक आए उछाल ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ आम लोगों की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया  ने मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ बैठक की. मीटिंग में ओमिक्रॉन वैरिएंट और खासकर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया है कि  कोरोना को लेकर देशभर में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कमेटी बनाने की योजना है, जिसमें डॉक्टर्स, पुलिस अधिकारी, राज्य सरकार के अधिकारी और सीएमओ शामिल होंगे. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ आज बैठक में 100 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हुए, जिसमें IMA, AIIMS के अलावा प्राइवेट डॉक्टर्स भी शामिल थे. बैठक में ज्वाइंट सेक्रेटरी ने प्रजेंटेशन दिया, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपनी बात रखी.

डॉक्टरों के ज़रिए लोगों को मदद मिल सके, कोरोना को लेकर सही जानकारी दी जा सके और लोगों में पैनिक ना हो यह मीटिंग का मकसद रहा.

बैठक में कहा गया कि सरकार ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. डॉक्टरों के साथ वीकली मीटिंग होगी. बैठक में सरकार क्या कर रही है इससे डॉक्टरों को अपडेट किया गया. डॉक्टरों को इस मीटिंग देश में कोविड की क्या स्थिति है और सरकार क्या कर रही है ये भी बताया गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com