'20 साल में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ' : तालिबान को लेकर बोले वर्ष 1999 में अपहृत प्‍लेन के पायलट देवी शरण

ANI ने बात करते हुए देवी शरण ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि 20 साल में कोई अंतर आया है. अकेला फर्क अब यह है कि वे अब थोड़े शिक्षित लगते हैं. जो लोग हमारे विमान को घेरे हुए थे, वे साफसुथरे (polished)नहीं थे. '

'20 साल में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ' : तालिबान को लेकर बोले वर्ष 1999 में अपहृत प्‍लेन के पायलट देवी शरण

देवी शरण ने कहा, ' तालिबान आज भी पहले की तरह रॉकेट लांचर लेकर खुली जीप में सड़कों पर घूम रहे हैं

नई दिल्‍ली :

Afghanistan Crisis: अफगानिस्‍तान पर तालिबान (Taliban) का कब्‍जा होते ही देवी शरण को बीते समय की याद ताजा हो गई. देवी शरण (Devi Sharan)एयरइंडिया की उस फ्लाइट IC 814 के कैप्‍टन (Air India flight IC 814)थे जिसे दिसंबर 1999 में अगवा करके तालिबान के शासन वाले कंधार ले जा गया था. उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान के दृश्‍यों (जैसा टीवी पर देखा गया) में कोई बदलाव नहीं आया है. ANI ने बात करते हुए शरण ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि 20 साल में कोई अंतर आया है. अकेला फर्क अब यह है कि वे अब थोड़े शिक्षित लगते हैं. जो लोग हमारे विमान को घेरे हुए थे, वे साफसुथरे (polished)नहीं थे. '

दोनों आंख निकालकर मारी 6 गोलियां, तालिबान से बचकर निकली बहादुर महिला ने बयां किया दर्द

शरण ने कहा, 'जिस तरह के व्‍यवहार का हमने 20 साल पहले सामना किया था, यह विश्‍वास करना मुश्किल है कि भविष्‍य कैसा हो. निश्‍चित रूप से, कंधार में हमारा बेहद खराब समय था.' हालांकि इस बार तालिबान ने महिलाओं के प्रति अपने रुख में नरमी के भी संकेत दिए थे. उसकी ओर से कहा गया है कि महिलाओं को पूरा शरीर ढंकने वाला बुर्का पहनने को मजबूर नहीं किया जाएगा. उन्हें बस हिजाब पहनना होगा. लड़कियों की पढ़ाई या रोजगार में भी कोई रुकावट न डालने का संकेत भी तालिबान के शीर्ष नेताओं ने दिया है लेकिन लोगों को ऐतबार नहीं हो रहा है. तालिबान ने यह भी कहा है कि इस्‍लामिक अमरीत ऑफ अफगानिस्‍तान किसी भी देश के लिए खतरा नहीं बनेगा. 20 साल पहले के मंजर का याद करते हुए शरण ने कहा, 'वे आज भी रॉकेट लांचर लेकर खुली जीप में काबुल की सड़कों पर घूम रहे हैं. ठीक वैसे ही जैसे वे हमारे विमान को कंधार में घेरे हुए थे. उस समय वे हमारी बात नहीं सुन रहे थे. उनका उद्देश्‍य केवल यह था कि उनकी मांगे पूरी की जाएं. हम जानते थे कि उनकी मांगों के पूरे हुए बिना हम उस स्थिति से बाहर नहीं निकल सकते.'

लश्कर और जैश के लड़ाकुओं को अफगानिस्तान में धकेल रहा है पाकिस्तान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कैप्‍टन ने काबुल-दिल्‍ली एयर इंडिया फ्लाइट के क्रू की भी प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा, 'सभी क्रू मैंबस ने ऐसी परिस्थितयों में अच्‍छाकाम किया.' गौरतलब है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 244 ने 129 यात्रियों के साथ अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल से 15 अगस्‍त को दिल्‍ली में लैंडिंग की थी. गौरतलब है रविवार को राजधानी काबुल पर कब्‍जे के साथ ही तालिबान का अब पूरे अफगानिस्‍तान पर नियंत्रण हो गया है.