Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) का कब्जा होते ही देवी शरण को बीते समय की याद ताजा हो गई. देवी शरण (Devi Sharan)एयरइंडिया की उस फ्लाइट IC 814 के कैप्टन (Air India flight IC 814)थे जिसे दिसंबर 1999 में अगवा करके तालिबान के शासन वाले कंधार ले जा गया था. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के दृश्यों (जैसा टीवी पर देखा गया) में कोई बदलाव नहीं आया है. ANI ने बात करते हुए शरण ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि 20 साल में कोई अंतर आया है. अकेला फर्क अब यह है कि वे अब थोड़े शिक्षित लगते हैं. जो लोग हमारे विमान को घेरे हुए थे, वे साफसुथरे (polished)नहीं थे. '
I don't think that there's any difference (b/w old & new Taliban). The only difference is that maybe now they're a little educated. People who had surrounded our aircraft, weren't polished: Capt Devi Sharan, captain of Air India flight hijacked in Kandahar, Afghanistan in 1999 pic.twitter.com/THA9PbvkPR
— ANI (@ANI) August 20, 2021
दोनों आंख निकालकर मारी 6 गोलियां, तालिबान से बचकर निकली बहादुर महिला ने बयां किया दर्द
शरण ने कहा, 'जिस तरह के व्यवहार का हमने 20 साल पहले सामना किया था, यह विश्वास करना मुश्किल है कि भविष्य कैसा हो. निश्चित रूप से, कंधार में हमारा बेहद खराब समय था.' हालांकि इस बार तालिबान ने महिलाओं के प्रति अपने रुख में नरमी के भी संकेत दिए थे. उसकी ओर से कहा गया है कि महिलाओं को पूरा शरीर ढंकने वाला बुर्का पहनने को मजबूर नहीं किया जाएगा. उन्हें बस हिजाब पहनना होगा. लड़कियों की पढ़ाई या रोजगार में भी कोई रुकावट न डालने का संकेत भी तालिबान के शीर्ष नेताओं ने दिया है लेकिन लोगों को ऐतबार नहीं हो रहा है. तालिबान ने यह भी कहा है कि इस्लामिक अमरीत ऑफ अफगानिस्तान किसी भी देश के लिए खतरा नहीं बनेगा. 20 साल पहले के मंजर का याद करते हुए शरण ने कहा, 'वे आज भी रॉकेट लांचर लेकर खुली जीप में काबुल की सड़कों पर घूम रहे हैं. ठीक वैसे ही जैसे वे हमारे विमान को कंधार में घेरे हुए थे. उस समय वे हमारी बात नहीं सुन रहे थे. उनका उद्देश्य केवल यह था कि उनकी मांगे पूरी की जाएं. हम जानते थे कि उनकी मांगों के पूरे हुए बिना हम उस स्थिति से बाहर नहीं निकल सकते.'
लश्कर और जैश के लड़ाकुओं को अफगानिस्तान में धकेल रहा है पाकिस्तान
कैप्टन ने काबुल-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट के क्रू की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'सभी क्रू मैंबस ने ऐसी परिस्थितयों में अच्छाकाम किया.' गौरतलब है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 244 ने 129 यात्रियों के साथ अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 15 अगस्त को दिल्ली में लैंडिंग की थी. गौरतलब है रविवार को राजधानी काबुल पर कब्जे के साथ ही तालिबान का अब पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं