घटनास्थल की फाइल फोटो.
मुंबई:
एक 18 वर्षीय छात्र ने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर मध्य मुंबई में कमला मिल परिसर में एक पब में गत 29 दिसंबर को लगी भीषण आग की घटना की सीबीआई जांच कराने का निर्देश देने की मांग की है. उस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी.
ब्रिटेन में पढ़ रहे गर्व सूद ने अदालत से यह भी अनुरोध किया है कि कमला मिल्स के मालिकों के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 304 के तहत आरोप लगाए जाएं.
यह भी पढ़ें : कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड : रेस्त्रां मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, घटना के बाद से हैं फरार
सूद के वकील प्रकाश वाघ ने बताया, ‘‘याचिका सोमवार को दायर की गई. हम चार जनवरी को अवकाश समाप्त होने पर उच्च न्यायालय के कामकाज शुरू करने के बाद याचिका के सुनवाई के लिए आने का इंतजार करेंगे.’’ याचिका में कहा गया है कि सिर्फ ‘1 एबव’ पब के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करना पर्याप्त नहीं है. कमला मिल्स के मालिक भी घटना के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं. सीबीआई को घटना की जांच करने के लिए कहा जाना चाहिए.
VIDEO : पब के दो मैनेजर गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने आज ‘1 एबव’ पब के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार किया. हालांकि, मुख्य आरोपी पब के मालिक अब भी फरार हैं.
(इनपुट भाषा से)
ब्रिटेन में पढ़ रहे गर्व सूद ने अदालत से यह भी अनुरोध किया है कि कमला मिल्स के मालिकों के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 304 के तहत आरोप लगाए जाएं.
यह भी पढ़ें : कमला मिल्स कंपाउंड अग्निकांड : रेस्त्रां मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, घटना के बाद से हैं फरार
सूद के वकील प्रकाश वाघ ने बताया, ‘‘याचिका सोमवार को दायर की गई. हम चार जनवरी को अवकाश समाप्त होने पर उच्च न्यायालय के कामकाज शुरू करने के बाद याचिका के सुनवाई के लिए आने का इंतजार करेंगे.’’ याचिका में कहा गया है कि सिर्फ ‘1 एबव’ पब के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करना पर्याप्त नहीं है. कमला मिल्स के मालिक भी घटना के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं. सीबीआई को घटना की जांच करने के लिए कहा जाना चाहिए.
VIDEO : पब के दो मैनेजर गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने आज ‘1 एबव’ पब के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार किया. हालांकि, मुख्य आरोपी पब के मालिक अब भी फरार हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं