पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 50 पैसे हुआ सस्ता, आधी रात से नई कीमतें लागू

पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 50 पैसे हुआ सस्ता, आधी रात से नई कीमतें लागू

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का असर सोमवार को देखने को मिला। दिल्ली में पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है और डीजल में भी 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल ने घोषणा की कि सोमवार आधी रात से नई कीमतें लागू हो गईं। इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल 61.20 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि ड़ीजल की कीमत 44.45 रुपये हो गई। अन्य राज्यों में भी इसी तरह से संसोधित कीमतें लागू हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले लगातार कमी देखी गई है। इसी को देखते हुए पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें दो से तीन रुपये तक कम किए जाने की उम्मीद पहले की ही की जा रही थी। सोमवार को तेल कंपनियों की बैठक में कीमत कम करने पर फ़ैसला ले लिया गया।

इससे पहले तेल कंपनियों ने 15 अगस्त को पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में एक रुपये 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 50.68 डॉलर प्रति बैरल थी।

वहीं इस हफ़्ते में क्रूड ऑयल की कीमत घटकर 44.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। इसी वजह से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का निर्णय ले सकती हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश के चार महानगरों में सोमवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल की संशोधित कीमतें इस प्रकार हैं...
पेट्रोल

शहर       पहले कीमत           कटौती           संसोधित कीमत
दिल्ली 63.202.0061.20
कोलकाता 68.101.6066.50
मुंबई68.242.0166.23
चेन्नई63.492.0361.46

डीजल
शहर        पहले कीमत           कटौती           संसोधित कीमत
दिल्ली44.950.5044.45
कोलकाता48.660.4348.23
मुंबई50.040.5349.51
चेन्नई46.080.5245.56