विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

Petrol-Diesel Price Today : एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़ गए तेल के दाम, चेक करें मौजूदा रेट

Petrol Diesel Prices Today: आज मंगलवार को तेल के दामों में फिर से वृद्धि कर दी गई है. इसके पहले शनिवार और रविवार को तेल के दाम बढ़ाए गए थे और सोमवार को तेल के दाम स्थिर थे. आज पेट्रोल 31 से 35 पैसे और डीजल 26 से 30 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है.

Petrol-Diesel Price Today : एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़ गए तेल के दाम, चेक करें मौजूदा रेट
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर वृद्धि.
नई दिल्ली:

Fuel Prices Today : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दूसरे दिन बढ़ाई जा रही हैं. पिछले लगभग दो महीनों की बढ़ोतरी में ही पेट्रोल-डीजल 8 रुपये प्रति लीटर से ऊपर महंगे हो चुके हैं. इंटरनेशनल क्रूड मार्केट में तेजी दिखी है, जिसका असर तेल के दामों पर पड़ा है. आज मंगलवार यानी 29 जून, 2021 को तेल के दामों में फिर से वृद्धि कर दी गई है. इसके पहले शनिवार और रविवार को तेल के दाम बढ़ाए गए थे और सोमवार को तेल के दाम स्थिर रखे गए थे.

आज पेट्रोल 31 से 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 26 से 30 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है. बता दें कि 4 मई के बाद से अब तक लगभग 31 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. देश के बहुत से शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है. सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है, जहां इसकी कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है. यहां डीजल भी 100 रुपये के पार जा चुका है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99 तक पहुंच रहा है, वहीं दाम बढ़ते रहे तो मुंबई में यह जल्द ही 105 के पार पहुंच जाएगा.

आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹98.81 प्रति लीटर; डीजल - ₹89.91 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹104.90 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.72 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹98.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.03 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 99.80 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.72 प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल – ₹105.54 प्रति लीटर; डीजल - ₹98.29 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹100.81 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.52 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.07 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.93 प्रति लीटर

चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है. नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.

अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: