
पेट्रोल (Petrol) और डीज़ल (Diesel) के दामों में बुधवार को पिछले नौ दिन में सातवीं बार बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई, जबकि डीज़ल की कीमतों में इन शहरों में क्रमशः 24 तथा 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया.
विश्लेषकों के अनुसार, दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेज़ी ही पेट्रोलियम पदार्थों के घरेलू दामों में मौजूदा बढ़ोतरी की वजह है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.42 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि मुंबई में यह 78.10 रुपये प्रति लीटर कर दी गई. दोनों शहरों में डीज़ल की कीमतें क्रमशः 65.58 रुपये प्रति लीटर तथा 68.78 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.14 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि डीज़ल के दाम 67.99 रुपये प्रति लीटर रहे. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 75.26 रुपये प्रति लीटर रहे, जबकि डीज़ल के दाम 69.31 रुपये प्रति लीटर किए गए.
शहर | पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) | डीज़ल (रुपये प्रति लीटर) | ||
18 सितंबर | 17 सितंबर | 18 सितंबर | 17 सितंबर | |
दिल्ली | 72.42 | 72.17 | 65.82 | 65.58 |
कोलकाता | 75.14 | 74.89 | 68.23 | 67.99 |
मुंबई | 78.1 | 77.85 | 69.04 | 68.78 |
चेन्नई | 75.26 | 74.99 | 69.57 | 69.31 |
(स्रोत : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं