Petrol, Diesel Price : आठ दिन में पांच बार बढ़े तेल के दाम, मुंबई में डीजल 100 के करीब, देखें आज फ्यूल कितना महंगा

Petrol, Diesel Price Today : आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, वहीं डीजल आज फिर 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. पिछले चार दिनों की लगातार बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल 1.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

Petrol, Diesel Price : आठ दिन में पांच बार बढ़े तेल के दाम, मुंबई में डीजल 100 के करीब, देखें आज फ्यूल कितना महंगा

Petrol, Diesel Price : लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.

नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today : कच्चे तेल में उछाल की वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई लगाम नहीं है. शुक्रवार यानी 8 अक्टूबर, 2021 को पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है, वहीं डीजल आज फिर 35 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया है. पिछले चार दिनों की लगातार बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल 1.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं अगर इस महीने के पहले आठ दिनों में ही पेट्रोल डेढ़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देख चुका है. अक्टूबर के अभी आठ दिन ही बीते हैं और इन आठ दिनों में पांच दिन ईंधन तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

अगर कच्चे तेल की बात करें तो क्रूड तीन सालों के उच्चतम स्तर पर चल रहा है. हालांकि, आखिरी कारोबारी सत्र में वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 1.07 प्रतिशत घटकर 80.21 डॉलर प्रति बैरल रह गया.

ये भी पढ़ें : 'सरकार को लोगों के दर्द का अहसास नहीं' : रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर कांग्रेस का 'हमला'

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.54 प्रति लीटर; डीजल - ₹92.12 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.54 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.92 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.23 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –101.01 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96.60 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹107.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.77 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹112.07 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.17 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 100.60 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 92.55 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹106.59 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.65 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹99.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.85 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.