विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2021

पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों की संसद में गूंज, राज्‍यसभा की कार्यवाही द‍िनभर के ल‍िए स्‍थगित

उच्‍च सदन, राज्यसभा में चार विपक्षी दलों-कांग्रेस, डीएमके, शिवसेना और बहुजन समाज पार्टी ने सदन की कार्यवाही रोककर तत्काल तेल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग की.

पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों की संसद में गूंज, राज्‍यसभा की कार्यवाही द‍िनभर के ल‍िए स्‍थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्‍यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित करनी पड़ी (फाइल फोटो) ___________________
नई दिल्ली:

संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को विपक्षी दलों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन जमकर हंगामा किया. उच्‍च सदन, राज्यसभा में चार विपक्षी दलों-कांग्रेस, डीएमके, शिवसेना और बहुजन समाज पार्टी ने सदन की कार्यवाही रोककर तत्काल तेल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग की. सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा, ''हमारी मांग है कि सरकार पेट्रो पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी तत्काल वापस ले. पेट्रोल-डीजल के कीमत 2013-14 के लेवल पर फिक्स की जाए.'' लेकिन राज्य भा के उपसभापति और लोकसभा स्पीकर सदन की कार्यवाही रोककर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए राज़ी नहीं हुए.

राहुल गांधी के तंज पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब, कांग्रेस नेता ने कहा था 'बैकबेंचर'

राज्‍यसभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा, "राज्यसभा के चेयरमैन इस पर रूलिंग दे चुके हैं. चेयरमैन की रूलिंग को 'बदला' नहीं किया जा सकता है. आप फाइनेंस बिल पर चर्चा के दौरान इस  बारे में अपनी बात कह सकते हैं.". विपक्ष के लगातार हंगामे की वजह से सरकार के कई अहम बिल अटक गए हैं.मंगलवार को राज्‍यसभा में आर्बिट्रेशन एंड कांसिलेशन (अमेंडमेंट) बिल सरकार पारित नहीं कर सके. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष से अपील की कि वे इसे पारित करने में सहयोग दें. उन्‍होंने कहा, "मैं विपक्ष से आग्रह करता हूं कि आज हमारा एक महत्वपूर्ण विधेयक है जो अध्यादेश को कानून में बदलने के लिए जरूरी है." लेकिन विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं हुआ. राज्‍यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा, ''मुद्दे उठाने का विपक्ष को पूरा अधिकार है और जब तक सदन में जरूरी गतिरोध खत्‍म नहीं होता कोई भी विधेयक पर चर्चा कराना उचित नहीं होगा. यह सदन की परंपरा के खिलाफ होगा.'' इसके फौरन बाद राज्‍यसभा के उप सभापति ने सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्‍थगित कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com