Petrol-Diesel Prices Today : देश में गुरुवार यानी 11 फरवरी, 2021 को लगातार तीसरे दिन फ्यूल के रिटेल दामों में बढ़ोतरी की गई है. हर बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में 22-25 और ्28-31 पैसों की क्रमश: बढ़ोतरी की है. बुधवार को भी पेट्रोल के दामों में 26-30 पैसे और डीजल के दामों में 24-29 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार के रिवीज़न के बाद दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे मंहगा होकर 87.85 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 78.03 रुपए प्रति लीटर चल रही है. बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल अपने ऑल-टाइम हाई पर चल रहा है. वहीं 2021 में ही यानी डेढ़ महीनों के अंदर ही यहां पेट्रोल 3.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 3.91 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
अगर दूसरे शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 94.36 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, यहां पेट्रोल 24 पैसे महंगा हुआ है. वही डीजल की कीमत 31 पैसे महंगी होकर 84.94 रुपए प्रति लीटर चल रही है. कोलकाता में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 89.16 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 30 पैसे महंगा होकर 81.61 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 90.18र रुपए प्रति लीटर और डीजल 83.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
बुधवार को राज्यसभा में पेट्रोल-डीजल का मुद्दा उठा था. इसपर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि 'पिछले 300 दिनों के अंदर 60 दिन ऐसे हैं, जब कीमतें बढ़ाई गई थीं, पेट्रोल की कीमतें 7 दिन घटाई गईं, वहीं डीजल के दाम 21 दिन घटाए गए. लगभग 250 दिन ऐसे हैं, जब कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. यह कहकर कैंपेन करना कि पेट्रोल-़डीजल के दाम ऑल-टाइम हाई हैं, असंगत है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं