नाखून कटवाकर शहीद होना चाहते हैं नीतीश : गिरिराज सिंह

नाखून कटवाकर शहीद होना चाहते हैं नीतीश : गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह

पटना:

केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरिराज सिंह ने बुधवार को जनता दल (युनाइटेड) के 'शब्द वापसी अभियान' पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार नाखून कटवाकर शहीद होना चाह रहे हैं, परंतु बिहार की जनता सब कुछ जानती है।

डीएनए जांच के लिए नाखून और बाल के रूप में सैम्पल भेजे जाने के प्रश्न पर गिरिराज ने संवाददाताओं से कहा, "बिहार की जनता का 'डीएनए' धोखेबाज और अहंकारी का नहीं है। बिहार की जनता आगामी चुनाव में अहंकारी और महत्वाकांक्षी व्यक्ति को डीएनए की जांच रपट दे देगी।"

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब विकास चाहती है। बिहार में परिवर्तन यात्रा प्रारंभ हो रही है और लोग परिवर्तन के मूड में हैं।

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सिंह ने कहा, "जलने वाले जलते रहे, किस्मत हमारे साथ है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जुलाई को मुजफ्फपुर की रैली में डीएनए के संदर्भ में बयान दिए थे। इस बयान को वापस लेने की मांग को लेकर जद (यू) बिहार में 'शब्द वापसी अभियान' चला रहा है। इसके तहत डीएनए जांच के लिए सैंपल के रूप में 50 लाख लोगों के नाखून और बाल प्रधानमंत्री को भेजे जाने की घोषणा की गई है।