विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

पीएम मोदी के बहकावे में आ गई जनता : मुलायम सिंह यादव

पीएम मोदी के बहकावे में आ गई जनता : मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के बहकावे में आ गई, लेकिन असलियत जानने के बाद अब परेशान है। मुलायम सिंह पूर्व राज्यसभा सदस्य मोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

पीएम मोदी की तारीफ से खुश नहीं
उन्होंने कहा, "सहारनपुर में पीएम मोदी ने हमारी जमकर तारीफ की, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके तारीफ करने से हम खुश हो जाएं।"

मुलायम ने कहा कि मिशन 2017 अब बेहद करीब है, इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर काम करें।

बहकावे में आ गए लोग
उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी के बहकावे में आ गई, लेकिन अब सभी लोग परेशान हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को झूठ बोलकर ठगा है। सभी को 15-15 लाख रुपये देने का मोदी का वादा झूठा साबित हो रहा है।

इससे पहले, मुलायम सिंह ने पूर्व राज्यसभा सदस्य मोहन सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मोहन के बताए रास्ते पर चलना ही उनको सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर भावुक होते हुए मुलायम ने समाजवादियों को समाज का सच्चा सेवक बताया। उन्होंने कहा कि मोहन सिंह देश के अग्रणी समाजवादी नेता थे। वह जब बोलते थे, तो संसद में बैठे लोग उनकी बातों को बहुत ध्यान से सुनते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, मुलायम सिंह यादव, नरेंद्र मोदी, Uttar Pradesh, Mulayam Singh Yadav, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com