बेतहाशा शुल्क के कारण लोग अपने बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश में भेज रहे हैं: माकपा

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘निजी शिक्षण संस्थानों पर शायद ही कोई नियंत्रण है. मोदी सरकार बेहताशा शुल्क की अनुमति देती है ताकि वे अधिक से अधिक फायदा उठा सकें.

बेतहाशा शुल्क के कारण लोग अपने बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश में भेज रहे हैं: माकपा

सीताराम येचुरी ने कहा कि शिक्षा की दुकानों को बढ़ावा देना बंद किया जाए.

नई दिल्ली:

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को कहा कि देश के निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में बेहताशा शुल्क होने के कारण भारतीय छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के लिए विदेश जाने को मजबूर होना पड़ता है. वामपंथी दल ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन में कई भारतीय छात्रों के फंसे होने की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘निजी शिक्षण संस्थानों पर शायद ही कोई नियंत्रण है. मोदी सरकार बेहताशा शुल्क की अनुमति देती है ताकि वे अधिक से अधिक फायदा उठा सकें. ऐसे में परिवार अपने बच्चों को पेशेवर शिक्षा के लिए विदेश भेजने को मजबूर होते हैं और उन्हें इस तरह की त्रासदी का सामना करना पड़ता है. शिक्षा की दुकानों को बढ़ावा देना बंद किया जाए.''

यह भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री के "विदेश में मेडिकल की पढ़ाई" वाले बयान पर यूक्रेन में मारे गए छात्र के पिता ने दिया जवाब
'प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में घूस और जातिवाद के चलते विदेश जाते हैं मेधावी छात्र'- यूक्रेन में मारे गए छात्र के पिता बोले
विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 90% भारत में क्वालिफायर पास कर नहीं पाते, बोले केंद्रीय मंत्री

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Ukraine में डॉक्टर बनने आया था...लेकिन फंस गया, हमारे Parents को Protest भी नहीं करने दिया....



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)