विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

पेंशन सुधार पर फैसला टला

दिल्ली:
केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्रमुख सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के विरोध के कारण पेंशन कोष सुधार पर फैसला टाल दिया। पेंशन फंड रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी विधेयक 2011 केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक प्रमुख विचारणीय मुद्दा था। विधेयक में पेंशन कारोबार में निजी और विदेशी पूंजी निवेश को अनुमति और व्यापक सुधार का प्रावधान किया गया है।

तृणमूल कांग्रेस के विरोध के कारण प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर फैसले का टाल दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और रेल मंत्री मुकुल राय ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को एक-एक पत्र लिखकर इस विधेयक पर विरोध जताया था। मुकुल राय ने कहा है कि विधेयक के निर्माण में उनकी पार्टी की राय पर विचार नहीं किया गया है, इसलिए इस विधेयक पर और विचार किए जाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pension Improvement Bill's Tabling Postponed, पेंशन फैसला टला, विरोध के कारण टला पेंशन सुधार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com