विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2011

पंजाब के गांव में 'पीपली लाइव'

नागला: पंजाब के एक गांव में इन दिनों कुछ-कुछ फिल्म 'पीपली लाइव' सा नजारा है। पंजाब के एक नेता अवतार सिंह नागला जमीन से 30 फुट की ऊंचाई पर यूकेलिप्टस के पेड़ पर बैठे हैं, जबकि मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी और समर्थक उनके अगले की कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अवतार शुक्रवार सुबह से ही पेड़ पर बैठे हैं। उनका कहना है कि वह तब तक पेड़ से नहीं उतरेंगे जब तक मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल खुद आकर उनकी समस्या नहीं सुनते। सम्भव है कि करीब 39 साल के अवतार को देशभर से अन्ना हजारे की तरह समर्थन न मिले, लेकिन ग्रामीणों की एक बड़ी तादाद है, जो उनका समर्थन कर रही है। वे अवतार को देखने आने वालों को चाय और नाश्ता परोस रहे हैं। अवतार पूरी तैयारी के साथ पेड़ पर चढ़े हैं। उन्होंने अपने साथ पानी की बोतलें, खाने योग्य भुने हुए बादाम और मोबाइल फोन भी रख रखा है। साथ ही एक कुल्हाड़ी भी उनके पास है, ताकि यदि किसी ने पेड़ पर चढ़ने और उनके विरोध को बाधित करने का प्रयास किया तो वह इसका इस्तेमाल कर सकें। अवतार की शिकायत गांव की जमीन को लेकर है, जिसे सरकार ने पेपर मिल को दे रखा है। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार ने कई एकड़ भूमि पेपर मिल कम्पनी को दी, ताकि ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। लेकिन मिल मालिकों ने ऊंची कीमत पर इसे प्रॉपर्टी डीलर को बेच दिया। मैं वह भूमि वापस चाहता हूं।" इस बीच, पिछले दो दिन में प्रशासन ने उन्हें आवश्वस्त करने और पेड़ से उतारने का बहुत प्रयास किया, लेकिन ये बेकार साबित हुए। डेरा बस्सी सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट पुनीत गोयल का कहना है, "यह विरोध का तरीका नहीं है और इस तरह मुख्यमंत्री से मुलाकात सम्भव नहीं है। यदि उन्हें कोई समस्या है, तो वे सीधे हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।" किसी भी तरह की अप्रिय वारदात से बचने के लिए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com