विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2016

भारतीय जनता पार्टी ने किया साफ, पीडीपी ने नहीं रखी है कोई विशेष मांग

भारतीय जनता पार्टी ने किया साफ, पीडीपी ने नहीं रखी है कोई विशेष मांग
पीएम मोदी से मुलाकात करतीं महबूबा मुफ्ती
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) ने जम्मू एवं कश्मीर में सरकार गठन के लिए कोई विशेष मांग नहीं रखी है।

भाजपा की यह प्रतिक्रिया पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद सामने आई है जिसमें महबूबा ने मुलाकात को सकारात्मक बताया था।

इस मुलाकात से भाजपा और पीडीपी के बीच का गठबंधन एक बार फिर पटरी पर लौटती दिख रही है।

भाजपा के महासचिव ने बताया, "महबूबा जी प्रधानमंत्री से मिलना चाहती थी और प्रधानमंत्री ने उन्हें सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने महबूबा जी से अपनी पार्टी के नेताओं से मंत्रणा कर सरकार गठन की कार्रवाई आगे बढ़ाने को कहा।"

माधव ने कहा, "पीडीपी की तरफ से कोई विशेष मांग नहीं रखी गई है। पीडीपी की विधायक दल की बैठक कल (गुरुवार) होनेवाली है और उसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे।"

उन्होंने दोहराया कि भाजपा को पीडीपी के साथ दिवगंत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद से किए गए समझौते के आधार पर सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीडीपी, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी, भाजपा, जम्मू-कश्मीर सरकार, PDP, Mehbooba Mufti, Prime Minister Narendra Modi, BJP, Jammu Kashmir Government