जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पहली बार सोमवार को पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की बैठक श्रीनगर में आयोजित की गई. यह बैठक घाटी के हालात का जायजा लेने और पार्टी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की चौथी बरसी आयोजित करने की योजना बनाने के लिए की गई थी. एक अन्य बैठक जम्मू में आयोजित की गई और इस दौरान पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत अन्य नेताओं को हिरासत से मुक्त करने की मांग की गई. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में बैठक की अध्यक्षता पार्टी के महासचिव और पूर्व विधान पार्षद सुरेंद्र चौधरी ने की.
अमेरिकी कांग्रेस में पारित विधेयक में भारत से कश्मीर में पुरानी स्थिति बहाल करने की मांग
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं को इतने लंबे समय तक हिरासत में रखने को 'अन्यायपूर्ण' बताया. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इस बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया और बिना किसी विलंब के नेताओं को रिहा करने की जरूरत को रेखांकित किया गया. श्रीनगर में पार्टी के मुख्य कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी सचिव अब्दुल हमीद कोशील और पूर्व विधायक मुस्ताक अहमद शाह ने हिस्सा लिया और नेताओं की हिरासत पर चिंता प्रकट की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं