मुम्बई:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :राकांपा: के प्रमुख शरद पवार पर हमला तेज करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पुणे में 326 एकड़ जमीन अवैध तरीके से एक न्यास को दी गई और उस जमीन के कुछ हिस्से पर जो टेक्नॉलोजी पार्क बनाया जाएगा उसमें पवार की बेटी एवं दामाद की हिस्सेदारी है। भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता खडसे ने विधानसभा को बताया कि वर्ष 1989 में पुणे के जिलाधिकारी श्रीनिवास पाटिल ने यरवदा में मुकुंद भवन न्यास को जमीन दिलाने में मदद की। पाटिल बाद में राकांपा के सांसद बने। उन्होंने दावा किया, पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले का उक्त भूमि के हिस्से पर बनाए जा रहे पंचशील टेक पार्क में 909-909 शेयर हैं। इसके अलावा बलवा की कंपनी उस जमीन के बगल के हिस्से पर एक लक्जरी होटल बना रही है। उन्होंने कहा कि यह सूचना पुणे के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आरटीआई आवेदन के जरिए हासिल की है। विपक्ष के नेता ने कहा कि न्यास ने पहले 3.26 एकड़ जमीन पर दावा किया था लेकिन पाटिल के हस्तक्षेप से उसे 326 एकड़ जमीन आवंटित की गयी। खडसे ने कहा कि राज्य सरकार ने भूमि को गैर रिहायशी से रिहायशी में बदल दी। उन्होंने कहा कि पूरा जमीन घोटाला करीब 15000 करोड़ रूपए का है और यह सब राजनीतिक संरक्षण के कारण हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कल आरोप लगाया था कि पिछले साल पवार और उनकी पत्नी ने बलवा की डी बी कंपनी के विमान से दुबई की यात्रा की थी।