विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2015

पटना : बिल्डर की प्रताड़ना से तंग आकर कारोबारी ने आत्महत्या की

पटना : बिल्डर की प्रताड़ना से तंग आकर कारोबारी ने आत्महत्या की
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना: पटना शहर के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत श्रीकृष्णापुरी इलाके में एक बिल्डर की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यवसायी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली जबकि उसकी पत्नी जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक व्यवसायी का नाम संजय अग्रवाल (53) है।

उन्होंने बताया कि संजय साई परेणा अपार्टमेंट में एक किराए के फ्लैट में रहते थे। पांच वर्ष पूर्व बुक कराए अपने एक फ्लैट का मालिकाना हक बिल्डर प्रभात वर्मा से अब तक नहीं मिल पाने से तंग आकर उन्होंने अपनी पत्नी संध्या अग्रवाल (50) के साथ कल शाम जहरीला पदार्थ खा लिया ।

जहरीला पदार्थ खाने पर दपंति को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां संजय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

संजय के पुत्र विशाल अग्रवाल ने बिल्डर और कंपनी के मालिक और अन्य के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना, आत्महत्या, खुदकुशी, Patna, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com