विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

पटना में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी, एक पुलिसवाले को जमकर पीटा

पटना में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी, एक पुलिसवाले को जमकर पीटा
पटना: पटना में IGIMS में जूनियर डॉक्टरों का एक गुट गुंडागर्दी पर उतर गया और उनका निशाना बना एक पुलिस वाला. दरअसल, आईजीएमएस में तैनात सिपाही अनिल कुमार ने बिना हेलमेट के बाइक पर जा रहे एक जूनियर डॉक्टर को रोका तो पूरा गुट मारपीट पर उतारू हो गया. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कुुछ छात्र पुलिसवाले की पिटाई कर रहे हैं और घसीटते हुए ले जा रहे हैं.

यहां देखें इस घटना से जुड़ा वीडियो

पटना में बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है. इन लोगों ने न केवल अनिल कुमार की पिटाई की बल्कि अस्पताल में कामकाज भी ठप कर दिया, जिसकी वजह से वहां मौजूद मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने इस घटना पर कहा है कि जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. इन चार जूनियर डॉक्टरों में से एक गांधी मैदान थाना कार्यरत विजय कुमार सिंह के बेटे भी हैं ,जिनका नाम प्रिंस कुमार है, जो की IGIMS में MBBS के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
पटना में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी, एक पुलिसवाले को जमकर पीटा
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com