पटना उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में जनता दल यूनाइटेड के चार विधयाकों की सदस्यता बहाल कर दी है। ये चार विधयक हैं - ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानु, नीरज बबलू, राहुल शर्मा और रविन्द्र राय।
इन चार विधयाकों पर पिछले साल राज्यसभा चुनावों के दौरान दो बागी उम्मीदवारों, अनिल शर्मा और शबीर अली, की मदद करने का आरोप था।
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने इन सदस्यों की सदस्यता रद्द कर दी थी।
हालांकि इनके अलावा चार विधयाकों की सदस्यता खत्म की गई हैं, लेकिन इनके मामले में अभी कोई फैसला नहीं आया हैं। आज के फैसले के बाद माना जा रहा है कि इन विधयाकों को भी जल्द राहत मिल जाएगी।
ये फैसला एक सिंगल बेंच का है और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष आने वाले दिनों में इस फैसले के खिलाफ अपील भी दायर कर सकते हैं।
पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद निश्चित रूप से बिहार में जनता दाल युनाइटेड के बागी विधायकों के गुट के लिए बड़ी राहत है और आने वाले दिनों में पार्टी के लिए मुश्किल बढ़ सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं