विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

पटना विस्फोट की जांच एनएसजी, एनआईए के जिम्मे

पटना विस्फोट की जांच एनएसजी, एनआईए के जिम्मे
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमें पटना बम विस्फोट की जांच के लिए बिहार की राजधानी रवाना की जा रही हैं।

विस्फोटों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "गृह मंत्रालय ने विस्फोटों के पूरे परिदृश्य की जांच के लिए एनएसजी और एनआईए के दल बिहार भेजने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि ये विस्फोट कम तीव्रता वाले थे। सिंह ने बिहार सरकार को भी आश्वासन दिया कि जांच में केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी।

सिंह ने कहा कि सरकार के पास इन विस्फोटों के बारे में कोई खुफिया सूचना उपलब्ध नहीं थी, यद्यपि बड़े त्योहारों के समय किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की आशंका अवश्य थी। उन्होंने मोदी की रैली में और उसके पहले हुए बम विस्फोटों का राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की रैली, आरपीएन सिंह, एनएसजी, एनआईए, NSG, NIA, Narendra Modi, RPN Singh, Narendra Modi Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com