विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

पटियाला गैंगरेप केस में पुलिस ने गलती मानी, ASI पर चलेगा क्रिमिनल केस

पटियाला गैंगरेप केस में पुलिस ने गलती मानी, ASI पर चलेगा क्रिमिनल केस
चंडीगढ़ / पटियाला: पटियाला में गैंगरेप पीड़ित की खुदकुशी के मामले में अब पंजाब पुलिस अपनी गलती मान रही है। पंजाब के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गलती मानी और उन्होंने कहा कि एएसआई के खिलाफ क्रिमिनल केस चलेगा। वहीं एडीजीपी ने कहा है कि पुलिस ने बहुत ही खराब तरीके से केस को हैंडल किया और बड़े अधिकारियों से कई बातें छुपाई गई।

उधर, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पटियाला जोन के आईजी को नोटिस भेजकर मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री ने जांच के लिए तीन सदस्यों का पैनल बनाया है।

पटियाला जिले में बलात्कार की शिकार 17 साल की लड़की ने पुलिस के रवैये से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी। लड़की के खुदकुशी किए जाने के बाद डीएसपी हरप्रीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया, साथ ही, एसएचओ गुरचरण सिंह और इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर नसीब सिंह को बर्खास्त कर दिया गया।

गौरतलब है कि पटियाला के बादशाहपुर गांव की यह लड़की दीपावली की रात गैंगरेप का शिकार हुई थी। इसके बाद से ही घरवालों को पुलिस में शिकायत न दर्ज कराने की धमकी मिल रही थी। घरवालों ने 27 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएचओ पर लड़की को परेशान करने का आरोप भी लगा, जिसके बाद लड़की ने खुदकुशी कर ली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पति ने शक में की पत्नी की गला रेतकर हत्या फिर पुलिस थाने जाकर किया आत्मसमर्पण
पटियाला गैंगरेप केस में पुलिस ने गलती मानी, ASI पर चलेगा क्रिमिनल केस
'परिवारवादी राजनीति' देश के सामने खड़ा 'बहुत बड़ा खतरा' : PM मोदी
Next Article
'परिवारवादी राजनीति' देश के सामने खड़ा 'बहुत बड़ा खतरा' : PM मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com