पठानकोट हमला : मसूद अजहर के खिलाफ NIA जारी करेगी रेड कार्नर नोटिस

पठानकोट हमला : मसूद अजहर के खिलाफ NIA जारी करेगी रेड कार्नर नोटिस

मसूद अजहर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पठानकोट हमले के आरोपी जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के खिलाफ एनआईए रेड कार्नर नोटिस भी जारी करेगी। इससे पहले एनआईए के मोहाली कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया था।

एनआईए सूत्रों ने दावा किया जैश के मास्टरमाइंट मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ अजहर के अलावा कासिफ जान और शाहिद लतीफ न केवल पठानकोट हमले में शामिल थे बल्कि इन्होंने आतंकियों को बम बनाने से लेकर दूसरे चीजों के लिए ट्रेनिंग दी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले एनआईए ने पाकिस्तानी जांच दल को भी पठानकोट हमले में जैश के इन आतंकियों के शामिल होने के बारे में पुख्ता सबूत दिए हैं और उसने इन आतंकियों के आवाज के नमूने भी मांगे है ताकि अपने दावें को और पुख्ता कर सके।