विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

राहुल गांधी की इमेज मेकओवर पर खर्च होंगे 500 करोड़ : सूत्र

राहुल गांधी का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल अपने नेताओं के इमेज मेकओवर में जुट गए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब कांग्रेस ने कुछ पीआर कंपनियों को राहुल गांधी के इमेज मेकओवर की जिममेदारी देने का मन बना लिया है।

सूत्रों के हवाले खबर है कि कांग्रेस इस अभियान में 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। माना जा रहा है कि राहुल की इमेज मेकओवर के लिए ये कंपनियां न केवल कई शॉर्ट फिल्में बनाएंगी बल्कि उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट का भी काम देखेंगी।

पीआर एजेंसियों को राहुल के भाषण और उनके हाव−भाव पर भी नजर रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस अभियान का मकसद भारतीय राजनीति में राहुल की अहमियत और उनकी राजनीतिक क्षमता को लोगों के सामने लाना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा चुनाव, राहुल गांधी, राहुल की इमेज, Assembly Elections, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Makeover