व्यस्ततम समय के दौरान प्लेन के विंग का हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर गिरा

व्यस्ततम समय के दौरान प्लेन के विंग का हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर गिरा

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़े कार्गो विमान बोइंग 747-500 के उतरते समय उसके बाएं विंग का हिस्सा रनवे पर गिर गया। यह घटना हवाई अड्डे के व्यस्ततम समय के दौरान हुई। ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था।

रनवे सुरक्षा की निगरानी करने वाले एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान के इस बड़े हिस्से को तुरंत हटा दिया ताकि अन्य विमानों को समस्या से बचाया जा सके।

दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक शाम 7 बजे के आसपास सबसे अधिक होता है। इस समय रनवे पर हर दो मिनट में विमान उतरते हैं। इसलिए अन्य विमानों की सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों को तत्परता दिखाना जरूरी था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह बोइंग एयरक्राफ्ट हांग-कांग की एयरलाइन कंपनी कैथे पैसिफिक का था, जो 14  साल पुराना है। इसके फ्लैप को परीक्षण के लिए अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड को भेज दिया गया है।