विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2019

सर्बिया में अंतर-संसदीय संघ की बैठक में भाग लेगा भारतीय संसदीय शिष्टमंडल, ओम बिरला करेंगे नेतृत्व

बेलग्रेड, सर्बिया में 13 से 17 अक्टूबर तक अंतर-संसदीय संघ की 141वीं बैठक आयोजित होगी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सभा को संबोधित करेंगे

सर्बिया में अंतर-संसदीय संघ की बैठक में भाग लेगा भारतीय संसदीय शिष्टमंडल, ओम बिरला करेंगे नेतृत्व
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बेलग्रेड, सर्बिया में आयोजित अंतर-संसदीय संघ की 141वीं बैठक में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में एक भारतीय शिष्टमंडल  13 से 17 अक्टूबर तक बेलग्रेड, सर्बिया में आयोजित अंतर-संसदीय संघ की 141वीं बैठक में भाग लेगा. बैठक में लोकसभा अध्यक्ष मुख्य विषय "अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का सुदृढ़ीकरण: संसदों की भूमिका और तंत्र तथा क्षेत्रीय सहयोग का योगदान" पर 179 सदस्य देशों से आए पीठासीन अधिकारियों और सांसदों की सभा को संबोधित करेंगे. सामान्य चर्चा के समापन के पश्चात, बैठक में एक घोषणा की जाएगी.

शिष्टमंडल में सांसद डॉ शशि थरूर, कनिमोझी करुणानिधि, वानसुक साइम, जुगल किशोर शर्मा, भारतीबेन धीरूभाई श्याल, शोभा कारांदलाजे, राम कुमार वर्मा, सस्मित पात्रा, स्नेहलता श्रीवास्तव, लोक सभा महासचिव देश दीपक वर्मा, राज्य सभा महासचिव और शिष्टमंडल के सचिव  पीसी कौल शामिल हैं. यह शिष्टमंडल बैठक में भाग लेने के लिए 12 अक्टूबर को रवाना होगा.

लोकसभा अध्यक्ष बैठक के दौरान आयोजित किए जाने वाले शासन संबंधी अध्यक्ष के संवाद के दौरान विकास और अर्थव्यवस्था विषय पर इस प्रतिष्ठित सभा को संबोधित करेंगे. बैठक के दौरान, भारतीय शिष्टमंडल के सदस्य अंतर-संसदीय संघ की स्थायी समितियों, शासी परिषद, महिला सांसद मंच, युवा सांसद मंच की विभिन्न बैठकों और महत्वपूर्ण विषयों पर पैनल चर्चाओं में भाग लेंगे.  शिष्टमंडल के सदस्य इस अवसर पर आयोजित ब्रिक्स संबंधी संसदीय मंच की बैठकों और एशियाई संसदीय सभा (एपीए) की समन्वय बैठक में भी भाग लेंगे. लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव संसदों के महासचिवों के संघ (एएसजीपी) की बैठकों में भाग लेंगे. लोकसभा अध्यक्ष अपने समकक्षों के साथ अनेक द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन: रूपा गांगुली ने पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने और दुष्प्रचार करने का किया विरोध

आपको बता दे कि अंतर-संसदीय संघ सम्प्रभु राष्ट्रों की संसदों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है.  यह संगठन 1889 से विश्व स्तर पर होने वाली संसदीय परिचर्चाओं के केन्द्र में रहा है. अंतर-संसदीय संघ लोगों के बीच शांति और सहयोग तथा प्रातिनिधिक संस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्य करता है.

लोकसभा अध्यक्ष ने लाभ के पद से संबंधित संयुक्त समिति का गठन किया

VIDEO : कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को फटकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com