नई दिल्ली:
भाजपा ने कहा है कि 2जी घोटाले पर जेपीसी रिपोर्ट फर्जी है और यह सच्चाई छिपाने का प्रयास है। राज्यसभा में भाजपा के उप नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सोमवार को लोकसभा में जिस तरह रिपोर्ट पेश करने की अनुमति दी गई, उन्हें उस पर आपत्ति है।
उन्होंने कहा कि सच्चाई छिपाने की कोशिश की गई है और यह रिपोर्ट फर्जी है। सोमवार को यशवंत सिन्हा और गोपीनाथ मुंडे जैसे नेताओं ने यह मुद्दा पूरी गंभीरता से उठाया।
अध्यक्ष मीरा कुमार ने रिपोर्ट पेश किए जाते समय किसी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी और कहा कि नियमों के तहत यह मान्य नहीं है। भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता ने कहा कि अध्यक्ष ने विपक्ष को आपत्ति उठाने की अनुमति नहीं देकर गलत किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं