विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2013

आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है : लोकसभा में सुषमा स्वराज

नई दिल्ली: हैदराबाद में हुए बम धमाकों को लेकर लोकसभा में सभी पार्टियों के नेताओं ने चिंता जताई। नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता। आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है। आतंकवाद पर समान सोच जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया जानकारी के बावजूद  धमाके होना गंभीर खामी को दर्शाता है।

उधर, सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आतंकवाद पर पूरा देश एकजुट है। धमाकों का असर पूरे देश पर पड़ता है। इसलिए आतंकवाद पर सरकार की क्या रणनीति है, वह बताए।

इससे पूर्व  हैदराबाद में हुए बम धमाकों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। गौरलतब है कि हैदराबाद के दिलसुखनगर में बस स्टैंड के पास दो शक्तिशाली बमों के एक के बाद एक फटने से 16 व्यक्तियों की मौत हो गई और 117 लोग घायल हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद धमाके, हैदराबाद में सीरियल धमाके, संसद सत्र, सुषमा स्वराज, Hyderabad Blast, Parliament Session, Sushma Swaraj