सबसे विशाल लोकतंत्र का संसद भवन सर्वाधिक भव्य और आकर्षक बने : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष 2022 में पूरे होंगे, तब तक संसद भवन का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जाए

सबसे विशाल लोकतंत्र  का संसद भवन सर्वाधिक भव्य और आकर्षक बने :  ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज सबकी आकांक्षा है कि सबसे विशाल लोकतंत्र का संसद भवन सबसे भव्य और सबसे आकर्षक बने. उन्होंने कहा कि भारतीय गणराज्य के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन से, जो अपने 92 स्वर्णिम वर्ष पूरे कर चुका है, सभी राजनैतिक निर्णय लिए जाते हैं.

ओम बिरला ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से अब तक लोकतंत्र के बढ़ते स्वरूप ने देश की इस सबसे पवित्र और महान धरोहर का उत्तरदायित्व भी बढ़ाया है और इससे देश की अपेक्षाओं का विस्तार भी हुआ है. ऐसे में यह हम सबकी आकांक्षा है कि विश्व के सबसे बड़े गणराज्य और सबसे विशाल लोकतंत्र का संसद भवन सबसे भव्य और सबसे आकर्षक बने.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि भारत की आजादी के 75 वर्ष 2022 तक पूरे होने पर नव भारत के उनके संकल्प में संसद भवन के विस्तार और आधुनिकीकरण को भी सम्मिलित किया जाए. उन्होंने सदन के सभी सदस्यों की तरफ से देश और सरकार को यह विश्वास दिलाया कि संसद की पवित्रता और गरिमा को अक्षुण्ण रखा जाएगा.