विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2014

तेलंगाना मुद्दे पर दूसरे दिन भी ठप रही संसद

नई दिल्ली:

तेलंगाना मुद्दे पर उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है और गुरुवार को संसद सत्र का दूसरा दिन भी इसकी भेंट चढ़ गया। हंगामे और नारेबाजी के कारण लोकसभा और राज्यसभा में न तो प्रश्नकाल और न ही अन्य विधायी कामकाज हो सका। लोकसभा की बैठक एक बार के तथा राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद तीसरी बार दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस समेत आंध्र प्रदेश से दो सदस्यों ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस भी दिए। दोनों ही सदनों में बुधवार को भी इस मुद्दे पर हंगामे के प्रश्नकाल नहीं हो सका था।

लोकसभा और राज्यसभा में सुबह कार्यवाही शुरू होते ही तेलंगाना के पक्ष और विपक्ष, श्रीलंका द्वारा तमिल मछुआरों का उत्पीड़न, 1984 के सिख विरोधी दंगे, पथरीबल फर्जी मुठभेड़ कांड तथा अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र की पिछले दिनों दिल्ली में हुई मौत के मामले छाए रहे। लोकसभा की बैठक सुबह पहले 12 बजे तक और उसके बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, राज्यसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक, फिर दो बजे तक और उसके बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, तेलंगाना बिल, तेलंगाना विरोध, संसद सत्र, संसद में हंगामा, Telangana, Telangana Bill, Telangana Protest, Parliament Session