विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

मुंबईः परमबीर सिंह पर लगा आतंकी कसाब का मोबाइल फोन गायब करने का आरोप

रिटायर्ड एसीपी ने आरोप लगाया है कि जहां कसाब को पकड़ा गया था वहां परमबीर सिंह भी मौके पर आये थे. तब परमबीर सिंह ने वो फोन अपने पास रख लिया जबकि उन्हें जांच अधिकारी रमेश महाले को देना चाहिए था.

मुंबईः परमबीर सिंह पर लगा आतंकी कसाब का मोबाइल फोन गायब करने का आरोप
परमबीर सिंह पर लगा एक और बड़ा आरोप. (फाइल फोटो)
मुंबई:

परमबीर सिंह के खिलाफ एक और लेटर बम सामने आया है. जिसमें मुम्बई पुलिस के रिटायर ACP शमशेर खान पठान ने परमबीर सिंह पर 26/11आतंकी हमले के एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी का मोबाइल फोन गायब करने का आरोप लगाया है.

26/7/2021 को मुम्बई सीपी को लिखे पत्र में शमशेर खान पठान ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है. पठान ने पत्र में लिखा है कि तब के डी बी मार्ग पुलिस थाने के सीनियर पी आई माली ने उन्हें बताया था कि कसाब के पास से एक मोबाइल फोन मिला था जो थाने के पुलिस सिपाही कांबले के पास रखा था.

तब गिरगांव चौपाटी के उस सिग्नल पर जहां कसाब को पकड़ा गया था वहां परमबीर सिंह भी मौके पर आये थे. तब परमबीर सिंह ने वो फोन अपने पास रख लिया जबकि उन्हें जांच अधिकारी रमेश महाले को देना चाहिए था जिससे जांच में पाकिस्तानी हैंडलर और उसमें किसी हिंदुस्तानी अगर शामिल था तो उसका पता चलता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com